CM नीतीश का नालंदा दौरा आज : राजगीर खेल स्टेडियम में क्रिकेट स्टेडियम का करेंगे लोकार्पण

Edited By:  |
cm nitish ka nalanda daura aaj cm nitish ka nalanda daura aaj

नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर नालंदा आ रहे हैं. इस दौरान वे राजगीर खेल स्टेडियम में क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे. राजगीर की पहचान वैसे ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है. मगर अब राजगीर की पहचान पर्यटक स्थल के साथ साथ क्रिकेट स्टेडियम के रूप में भी होगी. इस स्टेडियम में चालीस हजार दर्शकों की क्षमता है. राजगीर खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. कुछ काम बचा हुआ है जिसे जल्द पूरा कर लेने की बात बताई जा रही है.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर क्रिकेट स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इवेंट मैनेजर ने बताया कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाद यह दूसरा ऐसा स्टेडियम है जो काफी बड़ा है. बात अगर बिहार की करें तो बिहार के पटना में मोइनुल हक स्टेडियम के बाद यह दूसरा क्रिकेट स्टेडियम राजगीर का होगा. बिहार का यह पहला क्रिकेट स्टेडियम होगा जो अत्याधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह से लैस है.

मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि विकास पुरुष बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लगातार पूरे बिहार में विकास करने का काम किया है. उसी की एक झलक यह राजगीर क्रिकेट स्टेडियम भी है. जिसका उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों होना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुल चार जगह पर संवाद करने का काम करेंगे. हिलसा इस्लामपुर नीरपुर गांव राजगीर में कार्यक्रम प्रस्तावित है. इस मौके पर 87 खिलाड़ियों को नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र और 812 लोगों को खेल सम्मान के तहत सात करोड़ तैतालिस की राशि का चेक वितरण किया जाएगा.