अमित शाह के दौरे के बाद एक्शन में JDU : CM नीतीश लगा रहे हैं सांसद और विधायकों की क्लास, जदयू में हलचल तेज

Edited By:  |
Reported By:
 CM Nitish is holding a meeting with MPs and MLAs  CM Nitish is holding a meeting with MPs and MLAs

PATNA :बिहार के सियासी गलियारे से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह के दौरे के बाद अब जेडीयू पूरी तरह से एक्टिव हो गयी है। जनता दल यूनाइटेड के दफ्तर में अब से थोड़ी देर पहले हुई बैठक के बाद अब CM आवास में एक बड़ी मीटिंग हो रही है।


सीएम आवास में विधायकों-सांसदों की अहम बैठक

सीएम आवास 1, अणे मार्ग में हो रही इस मीटिंग में जेडीयू के तमाम बड़े नेता शामिल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में सांसद और विधायक शामिल हुए हैं। इस मीटिंग में मंत्री विजय चौधरी के साथ-साथ मंत्री मदन सहनी भी शामिल हुए हैं।


शाह के दौरे के बाद एक्शन में जेडीयू

गौरतलब है कि सोमवार को ही जेडीयू दफ्तर में भी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने एक अहम बैठक की है, जहां विधायक, पूर्व विधायक, MLC, पूर्व MLC, प्रमंडलीय अध्यक्ष और जिलाध्यक्षों की एक बड़ी बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने की। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उमेश कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू अब चुनावी मोड में आ गयी है। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी तैयार है।

उमेश कुशवाहा ने बीजेपी को चेताया

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भारतीय जनता पार्टी को चेताते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में बीजेपी को समझ में आ जाएगा। हमारे नेता जो बोलते हैं, वही करते हैं। वे पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तरह प्रवचन नहीं देते हैं। वहीं, पार्टी दफ्तर में आयोजित बैठक के संबंध में उमेश कुशवाहा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की जनशताब्दी समारोह की तैयारियों को लेकर ये बैठक आयोजित की गई है लेकिन अब हम चुनावी मोड में आ गये हैं।

जेडीयू करेगी बड़ी रैली

जानकारी के मुताबिक कर्पूरी ठाकुर जनशताब्दी समारोह के मौके पर आगामी 24 जनवरी 2024 को जेडीयू एक बड़ी रैली का आयोजन करेगा। फिलहाल सोमवार को हुई इस बैठक के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।