36 साल बाद मिला अपना भवन : नालंदा खुला विवि के नए परिसर का CM नीतीश ने किया उद्घाटन

Edited By:  |
CM Nitish inaugurated the new campus of Nalanda Open University CM Nitish inaugurated the new campus of Nalanda Open University

NALANDA:-स्थापना के 36 साल बाद नालंदा खुला विश्वविद्यालय (NOU)को अपना भवन और परिसर मिल गया है.सीएम नीतीश कुमार ने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया है.इस अवसर पर शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर,ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार,सांसद कौशलेन्द्र कुमार कुलपति डॉ कृष्णचंद्र सिंह समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे. नालंदा जिले के सिलाव प्रखंड के बड़गांव में 10 एकड़ में नालंदा खुला विश्वविद्यालय का भवन बनाया गया है.इसके निर्माण पर 116.65 करोड़ खर्च किया गया है.



बताते चले 1 मार्च 1987 को नालंदा खुला विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी। तत्काल यह विवि पटना के विस्कोमान भवन में चल रहा है. स्थापना के 36 साल बाद नालंदा विश्वविद्यालय का कार्यालय नालंदा में शुरू हो गया है. नवनिर्मित परिसर में प्रशासनिक भवन एकेडमिक बिल्डिंग, वीसी बंगला, प्रोवीसी बंगला, प्रोफेसर एवं स्टाफ के अलावा छात्र-छात्राओं के रहने के लिए हॉस्टल का निर्माण किया गया है।इसके प्रशासनिक भवन का लुक नालंदा महाविहार के लुक जैसा बाया गया है. नालंदा में भवन का उद्घाटन होने के बाद पटना में में विश्वविद्यालय की शाखा कार्य करती रहेगी.



Copy