Bihar : CM नीतीश ने महेशबथना में SDRF के नये भवन का किया उद्घाटन, परिसर का लिया जायजा और अधिकारियों को दिए कई निर्देश

Edited By:  |
Reported By:
CM Nitish inaugurated the new building of SDRF in Maheshbathana CM Nitish inaugurated the new building of SDRF in Maheshbathana

KISHANGANJ : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किशनगंज के ठाकुरगंज कटहल डांगी कार्यक्रम के बाद हलमाला नवोदय विद्यालय पहुंचे। इसके बाद सड़क मार्ग से होते हुए महेश बथना में बने नये SDRF सह आपात अनुक्रिया सुविधा सह प्रशिक्षण केंद्र भवन का रिमोट दबाकर उद्घाटन किया और परिसर का जायजा लेने के बाद मौजूद अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

SDRF के नये भवन का किया उद्घाटन

इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की मदद से जो राज्य में विकास हुआ है, अभी आगे-आगे देखिए और कितना काम होता है। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला सड़क मार्ग से कोचाधामन डेरामारी पहुंचा।

इसके बाद नीतीश कुमार किशनगंज जिला मुख्यालय के जिला परिषद सभागार में बैठक के लिए पहुंचे और फिर जिले के घाघरा स्थित छठ पूजा देवघाट पहुंचे और जायजा लिया। इसतरह सीएम नीतीश कुमार ने किशनगंज को 514 करोड़ रुपये की सौगात दी।