BIHAR NEWS : CM नीतीश ने ललित नारायण आर्थिक संस्थान की नई बिल्डिंग का किया उद्घाटन
PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को ललित नारायण मिश्रा टेक्निकल बिल्डिंग के विभिन्न कक्षों, कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान की छात्राओं द्वारा तैयार की गयी रंगोली का भी अवलोकन किया।
नई बिल्डिंग का किया उद्घाटन
नयी बिल्डिंग का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेहरु पार्क के सामने निरीक्षण करने पहुंचे। वहां बन रही बिल्डिंग का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिएा। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार करीब 15 मिनट तक रहे और अधिकारियों से बातें करते रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को भूकंपरोधी बिल्डिंग बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान के परिसर में स्थापित स्व. ललित नारायण मिश्रा जी की आदमकद प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर अपनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पटना प्रमण्डल के आयुक्त कुमार रवि, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बी. कार्तिकेय धनजी, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।