CM ने करम पर्व से पहले महिलाओं को दी बड़ी सौगात : बोकारो में मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते में दूसरी किस्त की राशि की हस्तांतरित

Edited By:  |
cm ne karam parva se pahle mahilaon ko di badi saugaat cm ne karam parva se pahle mahilaon ko di badi saugaat

बोकारो : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने करम पूर्व से पहले राज्य की महिलाओं के बैंक खाते में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि ट्रांसफर की. सीएम ने जिले के गोमिया प्रखंड के लुगु बुरु घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ की भूमि से महिलाओं को खुशियों का उपहार दिया.

सीएम हेमंत सोरेन ने बोकारो के गोमिया प्रखंड के फुटबॉल मैदान ललपनिया में जिला स्तरीय आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 45 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खाते में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की दूसरी किस्त की राशि हस्तांतरित की. राज्य के सभी जिलों के लाभुकों के खाते में पैसा भेजा गया. सीएम ने लाभुकों के बीच 342 करोड़ 90 लाख रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बोकारो और रामगढ़ जिला को 753 करोड़ 44 लाख रुपए की योजना का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया है.

कार्यक्रम में सीएम के साथ मंत्री बेबी देवी, मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह, लंबोदर महतो और पूर्व विधायक ममता देवी रहे. इससे पूर्व कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बोकारो डीसी ने पौधा देकर स्वागत किया. इसके बाद सीएम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. सीएम ने रिमेट दबा कर की कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा सरकार बनने के बाद कोरोना की महामारी आ गई. लॉक डाउन होने से पूरा देश परेशान हो गई. कोरोना के आने से सभी कुछ बंद हो गया. बहुत डरावना वक्त था. झारखंड के बाहर रह रहे लोगों को सरकार ने लाया. दो साल में इतना उथल पुथल हुआ कि सरकार रात में नहीं सोती थी.