सीएम का X पर पोस्ट : पिता को पद्म भूषण मिलने पर हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार का जताया आभार,कहा-शिबू सोरेन भारत रत्न थे और रहेंगे

Edited By:  |
cm ka bhawnatmak post cm ka bhawnatmak post

रांची:झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु को मरणोपरांत पद्म भूषण देने के फैसले पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केन्द्र सरकार का आभार जताया है. सीएम सोशल मीडिया X हैंडल पर पोस्ट कर जानकारी दी है.

भारत रत्न नहीं मिलने पर वेदना प्रकट

सीएम हेमंत सोरेन ने पिता शिबू सोरेन को भारत रत्न नहीं दिये जाने पर अपनी वेदना भी प्रकट की है. अपने भावुक पोस्ट पर कहा कि गुरु जी का जीवन राजनीतिक सीमाओं से परे, अनंत तक जाता है. उनका संपूर्ण जीवन समता, समावेशी और सामाजिक न्याय, अस्मिता, आदिवासी पहचान, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और शोषित वंचित वर्गो के हक और अधिकार के लिए संघर्ष का साक्षी रहा है. यह संघर्ष दशकों की सामाजिक और राजनीतिक लड़ाई के बाद झारखण्ड को अलग राज्य और पहचान दिया है. साथ ही झारखण्डवासियों को झारखण्डी होने का गर्व भी देता है.

पिता को याद कर भावुक हुए सीएम

आगे उन्होंने भावुक होते हुए लिखा कि झारखण्ड की जनता के ह्रदय और विचारों में और लद्दाख से केरल तक, राजस्थान से असम तक, देश के आदिवासी समाज के बीच भारत मां के सच्चे सपूत स्व. बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन भारत रत्न थे और सदैव रहेंगे.