BREAKING NEWS : लापता कैरव गांधी सकुशल बरामद, 14 दिन बाद घर पहुंचा उद्योगपति का बेटा
जमशेदपुर:कैरव गांधी अपहरणकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.शहर के नामी उद्योगपति देवांग गांधी के अपहृत बेटे कैरव गांधी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. करीब 14 दिनों तक लापता रहने के बाद पुलिस टीम नेमंगलवार सुबह उन्हें सकुशल बरामद किया है. पुलिस ने कैरव को सुरक्षित उनके परिवार के पास घर पहुंचा दिया है. जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली.
इस अपहरणकांड में बिहार का एक बड़ा संगठित गिरोह शामिल था. जो पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. फिरौती वसूलने के लिए अपरहण की आशंकी जतायी जा रही है. हालांकि, अभी तक किसी की भी गरफ्तारी का पुलिस ने खुलासा नहीं किया है.
आपको बता दें कि बीते 13 जनवरी से कैरव गांधी के अचानक लापता होने की घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी. राजनीतिक, व्यवसायिक और सामाजिक हलकों में इस मामले को लेकर लगातार चर्चा और चिंता बनी हुई थी. परिजनों ने भी सुरक्षित वापसी की अपील की थी.
फिलहाल पुलिस प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. पूरे घटनाक्रम को लेकर विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
जमशेदपुर से बिनोद केशरी की रिपोर्ट





