BIHAR NEWS : पटना हाईकोर्ट के नवनियुक्त जज अंशुल राज ने ली शपथ, चीफ जस्टिस संगम कुमार साहू के समक्ष शपथ ग्रहण
पटना: हाईकोर्ट के नवनियुक्त जज अंशुल उर्फ़ अंशुल राज आज पद की शपथ ली. हाईकोर्ट के शताब्दी भवन में चीफ जस्टिस संगम कुमार साहू ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. इस मौके पर पटना हाईकोर्ट के जज, बिहार सरकार के एडवोकेट जनरल, जस्टिस अंशुल राज के परिवार, कई अधिवक्ता, अधिकारी सहित तमाम गणमान्य मौजूद रहे.
राष्ट्रपति ने लगाई मुहर
गौरतलब हैं कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता अंशुल राज के नाम पर पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में अंतिम मुहर लगाईं. इस सम्बन्ध में केंद्र सरकार के विधि व न्याय मंत्रालय की ओर से 23जनवरी 2026 को अधिसूचना जारी कर दी गयी थी.
पटना हाईकोर्ट में जजों के15 पद रिक्त
जस्टिस अंशुल राज के पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में शपथ ग्रहण करने और कार्यभार संभालने के बाद जजों की संख्या 38 हो गई है. हाईकोर्ट में वर्तमान जजों के स्वीकृत पद 53 है. इनकी नियुक्ति के बाद जजों के 15 पद रिक्त है. जज अंशुल राज के पिता योगेश चन्द्र वर्मा पटना हाईकोर्ट में प्रख्यात अधिवक्ता है. वे कई बार पटना हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के प्रेजिडेंट रहे हैं. साथ ही वे बिहार राज्य बार कॉउंसिल के सदस्य है.
जानिए कौन हैं नवनियुक्त जज अंशुल राज
नवनियुक्त जज अंशुल राज का जन्म 1971 में हुआ था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा पटना में हुई थी.उन्होंने सर गणेश दत्त पाटलिपुत्र हाई स्कूल से मैट्रिक पास किया था. साइंस कालेज,पटना से उन्होंने आईएससी की परीक्षा उत्तीर्ण किया था. उन्होंने स्नातक परीक्षा पटना यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण किया था. उसके बाद उन्होंने मगध विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री ली. उन्होंने 2003 में सुप्रीम कोर्ट में निबंधन करा कर प्रैक्टिस प्रारम्भ किया. वहां उन्हें पटना हाईकोर्ट के सेवानिवृत एक्टिंग चीफ जस्टिस नागेंद्र राय का निर्देशन प्राप्त हुआ.
सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने किया था नियुक्त
थोड़े दिनों के लिए बिहार सरकार ने उन्हें विधि पदाधिकारी नियुक्त किया. वहां उन्होंने बिहार सरकार का पक्ष कोर्ट के समक्ष रखा. फरवरी,2025 में सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने अंशुल राज का नाम पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने के लिए अनुशंसा किया था. दिसम्बर,2024 में उन्हें वरीय अधिवक्ता बनाया गया था.





