CM ने माही श्वेत राज को किया सम्मानित : 2 लाख रुपये का सौंपा चेक, 77वीं सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में जीता था 3 स्वर्ण पदक

Edited By:  |
 CM honored Mahi Shwet Raj  CM honored Mahi Shwet Raj

PATNA :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में 77वीं सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में 3 स्वर्ण पदक जीतनेवाली माही श्वेत राज को 2 लाख रुपये का चेक और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने माही श्वेत राज को मेडल पहनाकर भी उन्हें सम्मानित किया। विदित है कि माही श्वेत राज देश की सबसे तेज तैराक हैं।

CM ने माही श्वेत राज को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री ने माही श्वेत राज के प्रशिक्षक प्रतीम मजूमदार को भी 2 लाख रुपये का चेक और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। राज्य सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए 'मेडल लाओ, नौकरी पाओ' योजना के तहत माही श्वेत राज को बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने माही श्वेत राज को कर्नाटक राज्य के मंगलुरू में आयोजित 77वीं सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि आपने यह उपलब्धि हासिल कर बिहार का नाम रौशन किया है।

इस अवसर पर सामान्य प्रशासन एवं खेल विभाग के प्रधान सचिव डॉ. बी. राजेन्दर, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक डॉ. रवीन्द्रन शंकरण और मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि उपस्थित थे।

(पटना से नीलकमल की रिपोर्ट)