CM हेमंत सोरेन पहुंचे जमशेदपुर : विधायक सविता महतो की बेटी स्नेहा महतो की शादी समारोह में हुए शामिल

Edited By:  |
cm hemant soren pahunche jamshedpur cm hemant soren pahunche jamshedpur

जमशेदपुर : झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी सह विधायक कल्पना सोरेन सोमवार को जमशेदपुर पहुंचे और ईचागढ़ विधायक सविता महतो की बेटी स्नेहा महतो की शादी समारोह में शामिल हुए.

इस अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन,मंत्री दीपक बिरुआसमेत कई मंत्री एवंविधायक शामिल हुए. हेमंत सोरेन समेत कई लोगों ने स्नेहा महतो को उनकी शादी के मौके पर आशीर्वाद दिया.

जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट----