CM हेमंत सोरेन पहुंचे जमशेदपुर : कदमा स्थित जाहेरथान में की अपने देवताओं की पूजा अर्चना
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ शनिवार को बाहा पर्व में शामिल होने जमशेदपुर पहुंचे. उन्होंने कदमा शास्त्री नगर जाहेरथान में स्व. पंडित रघुनाथ मुर्मू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और इसके बाद जाहेरथान में अपने देवताओं की पूजा की.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पहली बार बताने से मजा नहीं आता है. हर चीज पहली बार होता है. हालांकि मुख्यमंत्री के जाहेरथान आने के मकसद जाहेरथान के पुजारी नाके बाबा ने बताया. पुजारी ने कहा मुख्यमंत्री के जेल जाने के दौरान मन्नत रखा गया था और मन्नत पूरी होने पर मुख्यमंत्री आज जाहेरथान पहुंचे हैं.
इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और सिंहभूम सांसद जोबा मांझी, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, दीपक बिरुवा, विधायक सविता महतो, मंगल कालिन्दी, मोहन कर्मकार, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, राजीव गिरी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.