CM हेमंत सोरेन आज आयेंगे जमशेदपुर : उलियान में शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण व समाधि स्थल पर करेंगे श्रद्धांजलि अर्पित
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस के अवसर पर जमशेदपुर आयेंगे. मुख्यमंत्री कदमा के उलियान में निर्मल महतो के प्रतिमा पर मल्यार्पण और समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं.
बता दें किशहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस आज है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो जमशेदपुर आ रहे हैं. कदमा के उलियान में निर्मल महतो के प्रतिमा पर मल्यार्पण करेंगे और उनकी समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
कार्यक्रम मेंमंत्री,विधायक एवं सांसद भी पहुंचेंगे और शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.