Baba Siddique : सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस गैंग पर गहराया शक, दो गिरफ्तार
Baba Siddique :मुंबई में NCP (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बांद्रा ईस्ट में हुई इस वारदात को दौरान उनपर कई राउंड फायरिंग की गई, जिसमें उनके सीने और पेट में गोली लगी है।
बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या
जानकारी के मुताबिक बांद्रा में खेर नगर में वे अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गये हुए थे, जहां ऑफिस के बाहर ही तीन बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सूत्रों की माने तो ऑटो से आए 3 शूटर्स ने दो बंदूकों से 6 राउंड फायरिंग की। इनमें बाबा को तीन गोलियां लगीं। 2 गोलियां उनके पेट और 1 सीने पर लगी।
दो महीने से घर और ऑफिस की कर रहे थे रेकी
बताया जा रहा है कि तीनों ने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ था। 3 में से 2 शूटर्स गिरफ्तार हो गए हैं, जबकि एक की तलाश जारी है पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे पिछले दो महीने से बाबा के घर और बेटे के ऑफिस की रेकी कर रहे थे। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर सलमान खान रात 2.50 बजे लीलावती अस्पताल पहुंचे। बताया जाता है कि बाबा सिद्दीकी और सलमान खान के बीच काफी अच्छे रिश्ते थे।
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की बर्थ-डे पार्टी में हुए विवाद के बाद सलमान खान - शाहरुख खान के बीच लंबे समय तक दूरी बनी रही। दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे से बात नहीं की। बाबा सिद्दीकी ने इन दोनों के बीच दोस्ती कराई। उन्होंने दोनों को अपनी इफ्तारी पार्टी में बुलाया और उनके बीच की दूरी ख़त्म की। इस पार्टी में दोनों सितारे मिले और उनके बीच सुलह हो गई। इसके बाद से शाहरुख-सलमान के रिश्ते पहले जैसे हो गए, तब से लेकर इस मेल-मिलाप का श्रेय बाबा को ही दिया जाता है।