चाईबासा शहर में निकाली गई स्वच्छता रैली : स्वच्छता मनुष्य को शारीरिक और मानसिक स्तर पर स्वस्थ रखती है : उपायुक्त
चाईबासा : स्वच्छता ही सेवा के तहत1घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान तहत प.सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा शहर में नगर परिषद के तत्वाधान में रविवार को सुबह दस बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती के पूर्व दिन गांधी मैदान, चाईबासा से शहर में प.सिंहभूम जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान "रैली" निकाली गई । अभियान "रैली " का प्रारंभ राष्ट्रपति महात्मा गांधी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर तथा उन्हें नमन कर किया गया तथा स्वच्छता का सपथ लिया गया । अभियान "रैली " गांधी मैदान, चाईबासा से निकालकर शाहिद पार्क, रतन लाल पेट्रोल पम्प चौक, बस स्टैंड चौक, जैन मार्केट चौक, सदर थाना चौक, पोस्ट ऑफिस चौक तक चलाया गया। उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि स्वच्छता मनुष्य को शारीरिक और मानसिक स्तर पर स्वस्थ रखती है । स्वच्छता का अर्थ है- साफ-सफाई। अगर हम अपने आस-पास की सफाई नहीं रखेंगे तो बीमारियों के फैलने का डर बना रहता है। हमारे आस पास जितनी गंदगी रहेगी, उतना ही हमारे अस्वस्थ होने की संभावना बनी रहेगी ।उन्होंने स्वच्छता अभियान "रैली " में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले सभी लोगों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के समाज हित के कार्य में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।
मौके पर प्रशिक्षु आईएएस श्रुति राजलक्ष्मी , नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिभा रानी , कार्यपालक अभियंता पेयजल विभाग अविक अंबाला , प्रभु दयाल मंडल , सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय , प.सिंहभूम चेम्बर अध्यक्ष राज कुमार ओझा , नगर प्रबंधक , नप संतोष बेदिया , लोकेश सिंह मुंडा , राजा राम गुप्ता ,, नप कर्मी मुन्ना आलम , सुनील पोद्दार , पिनाकी दास , पवन मिंज , फरहान , परवेज , चम्बरु कारवा , प.सिंहभूम चेम्बर के संतोष सिन्हा , अमित ठाकुर , नेहरू युवा केन्द्र के रत्नाकर महतो , भीमसेन होनहागा सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
यह भी जाने
एक ओर जहां स्वाच्छता अभियान चलाया जा रहा है और वहीं चाईबासा मुख्य शहर के बिचो बिच मंगला हाट नाम से मसहुर मंगलाबाजार में गंदगी का अंबार लगा हूआ है।
जबकी यह बाजार नगरपरिषद क्षेत्र चाईबासा के अंतर्गत आती है और यहां नगरपरिषद प्रबंधन द्वारा बाजार शुल्क भी वसूला जाता है फिर गंदगी के बीच व्यपारी व्यपार करने को बाद्यय है।मगर स्वच्छता पखवाड़ा में नगर परिषद प्रबंधन और ब्राडएबेस्डर तथा कर्मी केवल सड़कों पर सफाई अभियान चलाकर डियूट्टी बजाते है।