साफ सुथरा हो 'गया' अभियान का शुभारंभ : अब 24 घंटे होगी शहर की सफाई, मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त और वार्ड पार्षद हुए शामिल
GAYA : गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर निगम द्वारा 'साफ-सुथरा हो गया' अभियान का शुभारंभ निगम कार्यालय के प्रांगण में किया गया. इस मौके पर मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, नगर आयुक्त कुमार अनुराग, वार्ड पार्षद मोहन श्रीवास्तव, नैयर खान, अशोक बरनवाल, कुंदन कुमार, पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र वर्मा सहित कई लोग शामिल हुए.
'साफ सुथरा हो गया' अभियान का शुभारंभ
इस मौके पर मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने कहा कि आज से साफ सुथरा हो 'गया' अभियान का शुभारंभ किया गया है, इसके तहत अब 24 घंटे शहर की साफ-सफाई की जाएगी. सड़कों पर झाड़ू लगेगा. यदि किसी व्यक्ति द्वारा कहीं गंदगी होने की सूचना दी जाती है तो 30 मिनट के अंदर उक्त स्थल पर सफाई कर्मियों को भेजकर सफाई कराई जाएगी.
अब 24 घंटे होगी शहर की सफाई
इसके अलावा शहर के विभिन्न सरोवरों और घाटों को भी विशेष रूप से साफ-सफाई की जाएगी. गयाजी एक धार्मिक और पर्यटन स्थल है, इसे देखते हुए हमलोगों ने निर्णय लिया है कि व्यापक रूप से साफ-सफाई की जाएगी. जिस तरह से विगत दो वर्षों से गया सफाई के मामले में नंबर वन आ रहा है, हमारा प्रयास होगा कि आने वाले समय भी भी गया जिला सफाई के मामले में नंबर वन हो.
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गया को स्वच्छता के क्षेत्र में आदर्श शहर बनाना है. वहीं, वार्ड पार्षद मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि इस अभियान के तहत शहर में विशेष साफ-सफाई की जाएगी. व्यापक रूप से कूड़े का उठाव किया जाएगा. आधुनिक उपकरणों और तकनीक के माध्यम से सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाया जाएगा. हम नागरिकों से अपील करते है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें. आपकी भागीदारी से ही यह अभियान सफल होगा.