CISF का छापा : छापेमारी करने गये CISF की टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव, कोई हताहत नहीं
                                                        Edited By:
                                                        
                                                         |
                                                        
                                                Updated :06 Aug, 2022, 05:24 PM(IST)
                                                        
                                                                Reported By:
                                                                
                                                        
                                                    झरिया: खबर है झरिया की जहांकेंदुआडीह थाना क्षेत्र के केंदुआ कुसुंडा एरिया 6 के गोधर काली बस्ती मेंCISF की टीम ने छापेमारी की. पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कोयला जब्त किया है.
CISF की टीम द्वारा छापेमारी का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए सीआईएसएफ की टीम पर पथराव किया है.पथराव में कोई हताहत नहीं. पुलिस ने घटना स्थल से दर्जनों बाइक जब्त किया है. केंदुआडीह थाना क्षेत्र में स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या मेंCISFऔर पुलिस बल तैनात हैं.
                                




