CISCE 10 Th Result 2024 : 10 वीं के स्टेट टॉपर जमशेदपुर के प्रियांशु कुंडू को विधायक मंगल कालिंदी ने किया सम्मानित, दी बधाई
                                                        Edited By:
                                                        
                                                         |
                                                        
                                                        
                                                    
                                                Updated :08 May, 2024, 03:27 PM(IST)
                                                        जमशेदपुर : CISCEबोर्ड 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है.इस बार जमशेदपुर के परसुडीह के रहने वाले प्रियांशु कुंडू नेCISCE 10thमें99.6%अंक लाकर स्टेट टॉपर का स्थान प्राप्त किया है. इस खुशी के मौके पर आज जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने प्रियांशु कुंडू को उनके घर पर जाकर सम्मानित किया है. विधायक मंगल कालिंदी ने इस सफलता पर प्रियांशु कुंडू और उसके परिजन को बधाई दी है.
इस मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि प्रियांशु कुंडू ने जुगसलाई विधानसभा और पूरे जिला वासियों का सम्मान बढ़ाया है. यह काफी गर्व की बात है. इस अवसर पर सेवा ही लक्ष्य संस्था के मानिक मलिक भी उपस्थित थे.
                                




