चतरा का छठ घाट तैयार : विभिन्न तालाबों और सरोवरों को सामाजिक सहयोग से सजाया गया

Edited By:  |
Reported By:
CHTRA KA CHAT GHAT KO BANAYA GAYA AKRSAHK CHTRA KA CHAT GHAT KO BANAYA GAYA AKRSAHK

CHATRA : लोक आस्था का महापर्व छठ सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर आयोजक समिति और जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। सदर एसडीएम मुमताज अंसारी और एसडीपीओ अविनाश कुमार की संयुक्त टीम नगर परिषद जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ लगातार छठ घाटों का निरीक्षण कर ससमय सफाई और रौशनी की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दे रहे हैं। इतना ही नहीं छठ घाटों कि सभी रास्तों का युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर साफ सफाई कराने का भी अधिकारियों ने निर्देश दिया है। ताकि अस्ताचलगामी व उदयीमान सूर्य को अर्ध्य अर्पित करने घाट जाने वाले श्रद्धालुओं व व्रतियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

पर्व के दौरान छठ घाटों पर स्थानीय गोताखोरों की भी प्रतिनियुक्ति करते हुए पानी में तैनात रखने का निर्देश अधिकारियों ने नगर परिषद प्रबंधन व व्यवस्था मंच को दिया है। इतना ही नहीं सादे लिबास में भी सुरक्षाबलों की तैनाती सभी छठ घाटों पर करने का निर्णय लिया गया है। ताकि पर्व के उत्साह में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों पर ससमय नकेल कसा जा सके। गौरतलब है कि चतरा शहर के ऐतिहासिक छठ तालाब के अलावे कठौतिया, पुरैनिया, हरलाल तालाब के अलावे हेरू नदी में छठ व्रती अर्द्ध अर्पित करते हैं। इसे लेकर छठ घाटों का नगर परिषद के अलावे स्थानीय युवक साफ-सफाई व व्यवस्था का बागडोर संभालते हैं। शहर के मुख्य छठ तालाब में लाइट का व्यवस्था सन 1962 से लाइट व्यवस्था मंच करते आ रहा है। जिसका बागडोर अब चतरा डेकोरेटर संघ ने अपने कंधों पर उठा लिया है।


Copy