भैंस चोरी का विरोध करने पर हत्या : मधेपुरा में हत्या कर भाग रहे आरोपी को पकड़ ग्रामीणों ने पीटा
MADHEPURA:- हत्या की अनोखी वारदात बिहार के मधेपुरा में हुई है जहां हथियार के साथ कुछ अपराधी भैंस चोरी करने आए थे और जब भैंस मालिक ने इसका विरोध किया तो चोरो ने पीट-पीट कर भैंस मालिक की हत्या कर दी।यह घटना ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के रामगंज की है।
पिटाई के दौरान भैंस मालिक के शोर मचाने की वजह से आस-पास के लोगो की भीड़ जुट गई और मौके से एक चोर को लोगों ने पकड़ कर धुनाई कर दी।मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती रात हथियार से लैस कुछ चोर करुणेश के बासा पर भैंस की चोरी करने आए थे। लेकिन करुणेश ने चोरों को भैंस खोलते देख लिया। इसके बाद करुणेश ने इसका विरोध किया तो चोरों ने हथियार के कुंडा से करुणेश की बुरी तरह पिटाई कर हत्या कर दी। करुणेश के हल्ला करने पर जुटे आसपास के ग्रामीणों ने भाग रहे एक चोर को कट्टा के साथ पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। चोर की पहचान रामगंज गांव के ही कारी यादव के रूप में की गई है।