चोर गिरोह का खुलासा : कोडरमा पुलिस ने चोर गिरोह के 7 सदस्यों को दबोचा, बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद

Edited By:  |
chor giroh ka khulasa chor giroh ka khulasa

कोडरमा: बड़ी खबर कोडरमा से है जहां पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि कोडरमा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं की आंकड़ा लगातार बढ़ रही थी. पुलिस कप्तान ने सभी थाना प्रभारी को दुर्गापूजा को लेकर चोरी और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर सख़्त निर्देश दिया था. पुलिस ने21सितंबर की रात नवलशाही थाना क्षेत्र के खटोलिया क्रेशर मंडी के समीप से पुलिस वाहन देखकर भागने वाले संदिग्ध3युवकों को धर दबोचा.इनके पास से चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए उपकरण बरामद किया गया. पुलिस कड़ाई से पूछताछ की जिसके बाद इनके निशानदेही पर गिरोह के4अन्य सदस्यों को भी पकड़ा गया. इनके निशानदेही पर भारी मात्रा में चोरी के सामान,मोबाइल,कार,ऑटो,बाइक नगदी पैसा बरामद किया गया है.

मामले में एसपी अनुदीप सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि बढ़ते चोरी की घटना पर पुलिस गंभीरतापूर्वक खुलासा करने में जुटी थी. उन्होंने कहा कि चोरी करने वाले गिरोह में9-10लोग शामिल थे,जिसमें7की गिरफ्तारी कर ली गयी,बाकी अन्य चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

कोडरमा से महादेव की रिपोर्ट--