'जो भी वादा किया था..सब करूंगा पूरा' : केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार हाजीपुर पहुंचे चिराग की हुंकार, कहा : हाजीपुर का बेटा हूं और बेटा ही रहूंगा

Edited By:  |
Reported By:
Chirag PASWAN roar reached Hajipur for the first time after becoming Union Minister Chirag PASWAN roar reached Hajipur for the first time after becoming Union Minister

HAJIPUR :हाजीपुर से सांसद चुने जाने के बाद पहली बार पहुंचे चिराग पासवान का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने पिता स्व. रामविलास पासवान को याद किया और कहा कि मेरे पिता और मेरे नेता जो भी अधूरा काम हाजीपुर के लिए छोड़ कर गये हैं, उन्हें मैं जरूर पूरा करुंगा, मेरा ये वादा है।

इसके साथ ही चिराग पासवान ने कहा हम देश के लिए सांसद और मंत्री हो सकते है लेकिन हाजीपुर के लिए हम बेटा हैं और बेटा ही रहूंगा। हमने चुनाव के दौरान जो भी वादा किया था, वह सब पूरा करूंगा। यह मैं वादा कर रहा हूं। हाजीपुर में फूड प्रोसेसिंग संबंधित जो काम अधूरा है, उसे भी पूरा करूंगा। केंद्रीय विद्यालय में अब क्लास 1 में भी नामाकंन होगा।

इसके साथ ही चिराग पासवान ने कहा कि एक अच्छा-सा ऑडिटोरियम, बस स्टैंड भी जल्द हाजीपुर में बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑडिटोरियम का प्रस्ताव जिला प्रशासन के माध्यम से उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास जा चुका है। इस संबंध में डिप्टी सीएम से बात हो चुकी है लिहाजा जल्द ही अपना ऑडिटोरियम भी बन जाएगा।

चिराग पासवान ने कहा मैं हाजीपुर को देश का सबसे अच्छा संसदीय क्षेत्र बनाऊंगा। चिराग पासवान के स्वागत में कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ पड़ा था। मंच पर एक-दूसरे के बीच खूब धक्का-मुक्की भी देखने को मिली।