चिराग पासवान का तंज : तेजस्वी को शुभकामनाएं, पर सरकार बनना सपना रहेगा, कहा-एनडीए में एकता, महागठबंधन में बिखराव
पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शुक्रवार को महागठबंधन और तेजस्वी यादव पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि महागठबंधन आपसी लड़ाई में उलझा हुआ है,जबकि एनडीए पूरी मजबूती के साथ जनता के बीच पहुंच रहा है.
उन्होंने कहा"हम अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को शुभकामनाएं देना चाहूंगा कि चुनाव प्रचार प्रसार की शुरुआत की. एक लंबा समय बीत गया है.नामांकन भी समाप्त हुए,लेकिन महागठबंधन के लोग चुनाव प्रचार में निकलना तो दूर,आपस में ही उलझे हुए हैं.
अब प्रचार में निकले हैं तो पहले ही यह लोग बहुत लेट हो चुके हैं. जनता को यह लोग कन्वींस कर सके तो कर लें—लेकिन इस बार इनका सरकार में आना सिर्फ सपना रह जाएगा.
मैं हमेशा कहता हूं आंकड़ों पर ध्यान दीजिए. पिछली बार अगर एनडीए एकजुट रहता तो जो खुद को बड़ी पार्टी कहती है,वो बड़ी पार्टी नहीं बनती. इस बार पांचों दल साथ हैं,जबकि महागठबंधन में बिखराव और फ्रेंडली फाइट है.
समस्तीपुर में जिस तरीके से भीड़ उमड़ी है,उससे साफ है कि एनडीए की सरकार फिर से बन रही है."
चिराग पासवान के इस बयान के बाद बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है. चुनावी जंग में अब बयानबाजी का दौर और तीखा होता जा रहा है.
पटनासेअंकित कुमार की रिपोर्ट--





