BIHAR NEWS : रामविलास पासवान की बर्सी पर इमोशनल हुए चिराग,बोले- जीना है तो मरना सीखो,कदम-कदम पर लड़ना सीखो


पटना:- बिहार के लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की आज पुण्यतिथि है। स्वर्गीय रामविलास पासवान के पुण्यतिथि के अवसर पर आज पटना में चिराग पासवान ने अपने पिता को पूरे परिवार के साथ श्रद्धांजलि दी।उन्होंने कहा कि “बिहार फर्स्ट,बिहारी फर्स्ट” का जो सपना उनके पिता ने देखा था,उसे साकार करना ही अब उनके जीवन का उद्देश्य है।
आगे उन्होंने कहा कि पिता के जाने के बाद मेरे जीवन में कई उतार चढ़ा आऐ हैं। पार्टी टूटी परिवार टूटा विपरीत परिस्थितियों में अकेले चुनाव लड़ा, बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के लक्ष्य पर काम लोजपा रामविलास कर रहे है।
चिराग पासवान ने कहा मेरे पिता की पंक्तियां हैं जो मुझे हमेशा याद रहती है। जुल्म करो मत,जुल्म सहो मत,जीना है तो मरना सीखो, कदम-कदम पर लड़ना सीखो। मैं लड़ता नहीं तो विपरीत परिस्थितियों से बाहर नहीं निकलता मेरे बयानों के कई राजनीतिक मायने निकाले जा सकते हैं। पिता ने जो मुझे शक्ति दी है कठिन समय में उन्होंने मुझे सहारा दिया है। साथ ही चिराग पासवान ने सीट बंटवारे की संख्या पर कहा सही समय पर सारी जानकारी साझा की जाएगी।
पटनासे अंकित कुमार की रिपोर्ट