'झारखंड और महाराष्ट्र में NDA को बहुमत मिलना तय' : चिराग पासवान का बड़ा दावा, चाचा पारस पर भी साधा तीखा निशाना

Edited By:  |
Reported By:
Chirag Paswan big claim regarding Jharkhand and Maharashtra assembly elections Chirag Paswan big claim regarding Jharkhand and Maharashtra assembly elections

PATNA : झारखण्ड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा दावा किया है और कहा है कि झारखंड और महाराष्ट्र में एनडीए को बहुमत मिलना तय है।

'झारखंड और महाराष्ट्र में NDA को बहुमत मिलना तय'

लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने झारखंड में बदलाव और महाराष्ट्र में फिर से एनडीए सरकार पर लोगों द्वारा भरोसा करने का दावा किया है। गुरुवार को पटना पहुंचे चिराग पासवान ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सिर्फ एग्जिट पोल में ही नहीं बल्कि परिणाम में भी एनडीए की बड़ी जीत देखने को मिलेगी।

चाचा पारस पर भी साधा तीखा निशाना

वहीं, झारखंड के लोगों ने बदलाव के लिए वोट दिया है जबकि महाराष्ट्र के लोगों ने एक बार फिर से एनडीए पर भरोसा जताया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र बांटे जाने पर आरजेडी द्वारा क्रेडिट लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर इतना ही विकास के प्रति समर्पित थे तो 90 के दशक में बिहार में जंगलराज क्यों था? लाखों लोगों को आखिर क्यों पलायन करना पड़ा?

वहीं, चाचा पशुपति पारस के सवाल पर भी चिराग पासवान ने दो टूक जवाब दिया और कहा कि उनकी गिनती एनडीए में है ही नहीं। जो व्यक्ति साथ ही नहीं है, उसके बाहर जाने का सवाल ही कहां होता है।