Bihar : स्कूल के 10वें वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दी आकर्षक प्रस्तुति, फ्रांसीसी समाजसेवी डॉ. जेनी पेरे को बच्चों ने केक काटकर खिलाया.
GAYA :भगवान बुद्ध की ज्ञानभूमि बोधगया स्थित मम्मी जी एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित स्कूल का 10वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर समा बांध दिया. इस दौरान संस्था की निदेशक व फ्रांसीसी समाजसेवी डॉ. जेनी पेरे का 84वां जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया.
इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि बोधगया नगर परिषद की सभापति ललिता देवी, जिला पार्षद ज्योति पासवान, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष उदय प्रसाद, समाजसेवी विजय कुमार मांझी, भंते अनिरुद्ध, प्रियंका यादव, सादिया सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इसके बाद संस्था के बच्चों द्वारा एक से एक बढ़कर रंगारंग प्रस्तुति दी गई.
इस दौरान फ्रांसीसी महिला डॉ. जेनी पेरे ने कहा कि आप सभी के प्यार, स्नेह और आशीर्वाद है कि इस उम्र में मैं वैसे लोगों के बीच कार्य कर पा रही हूं, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. गरीब और स्लम क्षेत्र के बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए हमारा संस्थान हमेशा कार्य करता रहेगा.
वहीं, समाजसेवी मुन्ना पासवान ने कहा कि मम्मी जी फ्री बोर्डिंग स्कूल की स्थापना 2015 में की गई थी. संस्था का उद्देश्य आसपास के गरीब एवं असहाय बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराना है. हम अपने स्कूल के माध्यम से इन बच्चों को न केवल शैक्षणिक व्यवस्था उपलब्ध कराते हैं, बल्कि इनके नैतिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए अनेक प्रकार के प्रशिक्षण भी प्रदान करते हैं. संस्था द्वारा योग, ध्यान, साधना, कराटे, एक्युप्रेशर, संगीत, नृत्य, स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम, पर्यावरण स्वच्छ रखने के तरीके एवं कम्प्यूटर शिक्षा भी दी जाती है.
वर्तमान में स्कूल में 150 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. वर्ष 2015 से लेकर अब तक लगभग 5000 महिलाओं एवं युवतियों को कम्प्यूटर, सिलाई-कढ़ाई सिखाया गया है. इनमें से कई लड़कियां सरकारी नौकरी में भी हैं. वहीं कुछ अपने घर पर रहकर सिलाई सेंटर चला रही हैं.