किशनगंज में MDM खाने से बच्चे बीमार : 100 से अधिक बच्चे सदर अस्पताल में भर्ती, विधायक और अधिकारी पहुंचे अस्पताल

Edited By:  |
Reported By:
Children fall ill after eating MDM in Kishanganj Children fall ill after eating MDM in Kishanganj

किशनगंज में मिड डे मिल खाने से सैकड़ो स्कूली बच्चे बीमार हो गए जिससे विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। पूरा मामला महीन गांव पंचायत के मडुआ टोली उक्रमित मध्य विद्यालय का है ।जहा गैर सरकारी संस्था द्वारा भोजन मुहैया करवाया गया था । समय पर बच्चों को भोजन वितरित कर दिया गया था और बच्चे लगभग आधा खाना खा चुके थे जिसके बाद शिक्षक ने छिपकिलि देखा और बच्चो को खाना खाने से मना किया ,लेकिन तब तक अधिकांश बच्चे खाना खा चुके थे।अभिभावकों को जैसे ही बच्चो के बीमार होने की जानकारी मिली अभिभावकों में कोहराम मच गया।

MDM के खाने में छिपकीली

ग्रामीणों और विद्यालय के शिक्षकों का कहना है की खाने में छिपकीली गिरी हुई थी और उसी खाने को बच्चो ने खा लिया जिसकी वजह से बच्चो को उल्टी ,पेट दर्द आदि की शिकायत होने लगे। बच्चो की स्थिति को बिगड़ता देख ग्रामीण और स्कूल प्रशासन आनन फानन में सभी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहा बच्चो का इलाज चल रहा है ।बता दे की 100 से अधिक बच्चो को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालाकि राहत की बात है की बच्चे खतरे से बाहर हैं ।

विधायक और अधिकारी पहुंचे अस्पताल

अस्पताल पहुंचे पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कहा की बड़ी लापरवाही बरती गई है और जिस तरह से बच्चे बीमार हुए है वो काफी चिंता की बात है । उन्होंने एनजीओ संचालक पर कारवाई की मांग की है। बीमार सभी बच्चों का इलाज चल रहा है । घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम लातीफुर रहमान अंसारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी,थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और बच्चो का हाल जाना है। जिला शिक्षा पदाधिकारी जफर आलम ने बताया की लगभग 35 बच्चे बीमार पड़े है जिनका इलाज चल रहा है ।उन्होंने कहा खाने में गड़बड़ी थी तभी बच्चे बीमार हुए है और मामले में जो भी दोषी होंगे कारवाई की जायेगी।

खाना मुहैया करनेवाली कंपनी पर कार्रवाई की मांग

गौरतलब हो की यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार जन चेतना संस्था जिसके द्वारा खाना मुहैया करवाया जा रहा है उसकी शिकायत मिल चुकी है ।बच्चो के बीमार होने से अभिभावक काफी परेशान है और खाना मुहैया करवाने वाली संस्था के ऊपर कारवाई की मांग कर रहे है ।