मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार की पीसी : राजमहल, गोड्डा और दुमका से अबतक 18 नॉमिनेशन, जानिये आज कितने उम्मीदवारें ने भरा पर्चा

Edited By:  |
Reported By:
Chief Electoral Officer Ravi Kumar's PC: 18 nominations so far from Rajmahal, Godda and Dumka, know how many candidates filed their forms today Chief Electoral Officer Ravi Kumar's PC: 18 nominations so far from Rajmahal, Godda and Dumka, know how many candidates filed their forms today

रांची : झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि सातवें चरण के लोकसभा चुनाव के तहत राजमहल लोकसभा सीट के लिए आज दो प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. राजमहल लोकसभा सीट के लिए अब तक पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं दुमका लोकसभा सीट के लिए आज तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. दुमका लोकसभा सीट के लिए कुल प्रत्याशियों की संख्या अबतक तीन है. गोड्डा लोकसभा सीट के लिए आज तक 10 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. इस तरह से तीनों लोकसभा सीट के लिए अब तक 18 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. शनिवार और रविवार होने की वजह से 11 और 12 मई को नामांकन नहीं किया जाएगा.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि छठे चरण के लोकसभा चुनाव के तहत धनबाद लोकसभा सीट के लिए पहली बार एक किन्नर प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. किन्नर सुनैना देवी ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में धनबाद लोकसभा सीट के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. वहीं चौथे चरण के लिए 4 लोकसभा सिंहभूम, खूंटी पलामू, और लोहरदगा में कल शाम प्रचार बंद हो जायेगा


Copy