CBSE 12 Th Result 2025 : सरला बिरला पब्लिक स्कूल के छात्रों का 12वीं बोर्ड परीक्षा-25 में शानदार प्रदर्शन, उत्कर्ष भारत 98.20% के साथ स्कूल टॉपर

Edited By:  |
cbse 12 th result 2025 cbse 12 th result 2025

रांची: सरला बिरला पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई बारहवीं बोर्ड परीक्षा2025में शानदार प्रदर्शन किया है. उत्कर्ष भारत98.20%अंक लाकर स्कूल टॉपर बने,जबकि सक्षम गोयल ने97.60%अंक और अपूर्व गौरव ने97%अंक प्राप्त किए. इसके अलावा वैष्णवी सिंह ने96.2%,शानवी स्नेहल ने96%,सिमरन ने95.8%,जयवर्धन जायसवाल ने95.6%,अन्वेषा अग्रवाल ने95%,शिवम ठाकुर ने94.4%,तनिश रंजन ने साइंस स्ट्रीम में94.4%,तनिश खेतान ने कॉमर्स स्ट्रीम में94.2%और प्रीति अग्रवाल ने ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में94.2%अंक प्राप्त किए.

विद्यालय के46विद्यार्थियों ने90%से अधिक अंक प्राप्त किये.11छात्रों ने विभिन्न विषयों में100%और434छात्रों ने विभिन्न विषयों में90%से अधिक अंक प्राप्त किए.

प्राचार्या परमजीत कौर ने छात्रों के शानदार प्रदर्शन के लिए अभिभावकों और शिक्षकों को धन्यवाद दिया और बधाई दी. उन्होंने बच्चों को भविष्य में सफलता कीशुभकामनाएं दी.