'CM नीतीश ने बदली बिहार की तकदीर' : भोजपुर में छोटू सिंह ने मुख्यमंत्री का किया स्वागत, मां आरण्य देवी की चुनरी की भेंट, कहा : '2025 में फिर लौटेंगे नीतीश'

Edited By:  |
 Chhotu Singh welcomed CM Nitish in Bhojpur  Chhotu Singh welcomed CM Nitish in Bhojpur

ARA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में भोजपुर जिले का दौरा किया और 400 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने 300 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

कोकिला हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत

CM नीतीश के भोजपुर यात्रा के दौरान जेडीयू के प्रदेश महासचिव और बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह ने जगदीशपुर के कोकिला हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने नीतीश कुमार को मां आरण्य देवी की चुनरी और बुके भेंट किया और नारा लगाया – "2025 में 225, बिहार में फिर से नीतीश।"

इस अवसर पर विशाल पाण्डेय, छोटू शर्मा, मुकुल, विक्की सिंह, धीरेंद्र सिंह, राजू सिंह, नागा सिंह समेत जेडीयू के कई नेता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

नीतीश ने बदली बिहार की तकदीर : छोटू सिंह

जेडीयू नेता छोटू सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास को नई दिशा दी है। उन्होंने अपने 19 साल के कार्यकाल में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं में जबरदस्त सुधार किया है। उन्होंने कहा कि "आज बिहार में क़ानून का राज है। महिलाएं सुरक्षित हैं, कारोबारी निडर होकर व्यापार कर रहे हैं और अपहरण उद्योग खत्म हो चुका है। मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, जल-जीवन-हरियाली अभियान जैसी योजनाओं की चर्चा पूरे देश में हो रही है।"

"2025 में फिर लौटेंगे नीतीश"

जेडीयू नेता छोटू सिंह ने विश्वास जताया कि बिहार की जनता एक बार फिर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि "2025 के विधानसभा चुनाव में NDA 225 सीटों पर बंपर जीत दर्ज करेगी और नीतीश कुमार फिर से बिहार की कमान संभालेंगे। हमने मां आरण्य देवी से उनकी जीत की कामना की है।"