JDU कार्यालय में 'कर्पूरी चर्चा' का आयोजन : 'कर्पूरी की पुकार...नीतीशे कुमार' पुस्तक का हुआ विमोचन, मंत्री श्रवण कुमार और शीला मंडल के साथ छोटू सिंह भी रहे मौजूद

Edited By:  |
 Chhotu Singh also participated in Karpuri Charcha organized in JDU office.  Chhotu Singh also participated in Karpuri Charcha organized in JDU office.

PATNA : जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के अवसर पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने अपने प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में 'कर्पूरी चर्चा' कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

JDU कार्यालय में 'कर्पूरी चर्चा' का आयोजन

कार्यक्रम के दौरान 'कर्पूरी की पुकार...नीतीशे कुमार' पुस्तक का विमोचन भी किया गया। इस कार्यक्रम को मंत्री श्रवण कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि "आज हमलोग जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचार और आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं। जो कर्पूरी जी चाहते थे, उसी रास्ते पर देश की एकमात्र पार्टी जनता दल यूनाइटेड है।" इस अवसर पर पार्टी के नेता छोटू सिंह, धीरज सिंह कुशवाहा, नंदकिशोर कुशवाहा, कोमल सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

मंत्री शीला मंडल ने भी किया संबोधित

परिवहन मंत्री शीला मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि "कर्पूरी जी के विषय में बात करना सूर्य के सामने दीपक जलाने जैसा है। कर्पूरी जी के आदर्शों को लेकर चलने वाले हमारे नेता नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास कर रहे हैं। हमें गर्व है कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने हमें चौका से चौक तक लाने और मेरे जैसे पिछड़े लोगों को कुर्सी पर बैठाने का काम किया।"

इस दौरान नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों और उनके द्वारा स्थापित मूल्यों को याद किया, साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की।