छिनतई मामले का खुलासा : पुलिस ने 2 व्यक्तियों को किया अरेस्ट, बाइक समेत अन्य सामान बरामद

Edited By:  |
chhintai maamle ka khulasa chhintai maamle ka khulasa

जमशेदपुर : बड़ी खबर जमशेदपुर से जहां पुलिस ने साकची थाना क्षेत्र के मनोकामना मंदिर के पास हुए छिनतई मामले में 2 युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के पास से काले रंग का बुलेट, पर्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आयुष्मान कार्ड, एटीएम कार्ड, प्लास्टिक का थैला, स्टील का थरमस, कपड़े का बटुआ और प्लास्टिक का बटुआ बरामद किया है.


इस संबंध में सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि गोलमुरी थाना क्षेत्र के केबुल टाउन की गुड़िया कुमारी रविवार को अपनी बहन के साथ स्कूटी से खरीदारी करने साकची आई थी. जहां मनोकामना मंदिर के सामने सड़क पार करने के दौरान बुलेट सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा स्कूटी के पीछे बैठी उनकी बहन के हाथ में टंगा हुआ पर्स छीन लिया. गिरफ्त में आए युवकों का नाम गुरप्रीत सिंह उर्फ अनमोल एवं शशिकांत राव बताया जा रहा है. इसकी शिकायत दर्ज करते हुए साकची थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने महज आधे घंटे के भीतर दोनों अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.



Copy