छात्राओं को मिलेगा दूरस्थ स्कूली शिक्षा का लाभ : केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा में मुक्त कौशल केंद्र का किया उद्घाटन

Edited By:  |
chhatraon ko milega durastha schooli shikchha ka labh chhatraon ko milega durastha schooli shikchha ka labh

कोडरमा : कोडरमा में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की ओर से मुक्त कौशल केंद्र का उद्घाटन किया गया. कोडरमा के परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में यह कौशल केंद्र खोला गया है. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने विधिवत रूप से इस कौशल केंद्र का उद्घाटन किया.


आपको बता दें कि इस कौशल केंद्र के खुल जाने से ओपन यूनिवर्सिटी के तर्ज पर दूरस्थ स्कूली शिक्षा का लाभ छात्राओं को मिलेगा. इसके अलावे मुक्त कौशल केंद्र में छात्राओं को कौशल विकास की योजनाओं से जोड़ा भी जाएगा. फिलहाल कोडरमा के कौशल केंद्र में कंप्यूटर शिक्षा और टेलरिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि पढ़ाई के साथ-साथ छात्राओं को रोजगार का भी लाभ मिल सके. फिलहाल इस कौशल केंद्र में प्रशिक्षण के लिए 50 छात्रों का नामांकन किया गया है जहाँ बीपीएल छात्राओं को नि: शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रशिक्षण के बाद उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा.

बताते चलें कि पूरे देश में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान का तीसरा केंद्र है,जो कोडरमा में खोला गया है. इस संस्थान के माध्यम से108ट्रेड में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है. आज कौशल केंद्र के उद्घाटन के मौके पर नामांकित छात्राओं को अतिथियों के द्वारा स्टडी मटेरियल भी उपलब्ध कराया गया. मौके पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि स्कूल और इस स्कील के साथ-साथ पढ़ाई और कमाई की सोच के साथ इन केंद्रों को खोला जा रहा है. केंद्र के खुल जाने से रोजगार के साथ-साथ पढ़ाई जारी रखने वाले छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा और आने वाले समय में यह केंद्र मील का पत्थर साबित होगा.