छात्रा की ज़मीन पर पटक कर पिटाई : नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर ने पत्नी संग पीटा, रांची के ओरमांझी का मामला
गौर से देखिये इस तस्वीर को जो आपको हैरान कर सकती है.क्योकि इस तस्वीर में एक कालेज के डायरेक्टर कानून का मज़ाक बनाने के साथ साथ नैतिकता के तकाजा को भी तार तार करते नज़र आ रहे है.दरअसल ये तस्वीर राजधानी रांची के ओरमांझी स्थित एक नर्सिंग कालेज की है.
तस्वीर में साफ़ देखी जा सकती है की डायरेक्टर साहब कैसे एक छात्रा को बाल पकड़कर ज़मीन पर पटक कर अपनी बहादुरी दिखा रहे है.डायरेक्टर साहब की इस करतूत में उनकी पत्नी इस तरह सहयोग कर रही है मनो साहब अपने पराक्रम की विजयगाथा लिख रहे है.
दरअसल ये पूरा मामला कर्मा पंचायत के हुटुप गांव स्थित सनराइज नर्सिंग कालेज की है जहाँ छात्रा रितु की किसी बात पर डायेरक्टर और उनकी पत्नी से कहासुनी हो गई,मामल इतना बढ़ गया की बात मारपीट पर आ गई.बस फिर क्या था डायरेक्टर साहब गुस्से से लाल हो गए और भूल गए की किसी महिला पर हाथ उठाना बहादुरी नहीं कायरता कहलाता है.लेकिन उन्हें इस बात की कहाँ परवाह थी गुस्सा जो सातवे आसमान पर था.
पति पत्नी दोनों ने मिलकर छात्रा की पिटाई कर दी हालाकि इस दौरान रितु ने भी अपना बचाव करना चाहा लेकिन डायेरक्टर साहब अपनी बहादुरी साबित करने में कामयाब रहे.नतीजतन रितु को जमीन पर पटक कर पीटा गया.हालांकि इस बाबत पुलिस को भी सूचना दी गई है लेकिन अबतक सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन ही मिल पाया है.ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि महिलहों की उत्थान और विकास को लेकर गंभीरता दिखाने वाली सरकार के नुमाइंदे इस शर्मनाक हरकत पर कब तक कार्रवाई करते हैं.
अमित सिंह की रिपोर्ट