छठ घाटों पर हो रही विशेष तैयारी : गिरिडीह नगर निगम की ओर से सभी छठ घाटों के साथ पहुंच पथ की हो रही साफ सफाई

Edited By:  |
Reported By:
chhath ghaton per ho rahi vishesh taiyari chhath ghaton per ho rahi vishesh taiyari

गिरिडीह : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर गिरिडीह नगर निगम की ओर से सभी छठ घाटों की साफ सफाई कराई जा रही है. सफाई कार्य को लेकर बड़ी संख्या में मजदूरों को लगाया गया है.


उपनगर आयुक्त स्मिता कुमारी ने बताया कि सूर्य उपासना का महापर्व छठ को लेकर निगम स्तर से सभी छठ घाटों की साफ सफाई करवाई जा रही है. निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 40 छठ घाट है. इसकी साफ सफाई को लेकर अलग से 170 मजदूरों को रखा गया है और युद्ध स्तर पर मजदूर छठ घाटों के साथ-साथ पहुंच पथ की भी साफ सफाई कर रहे हैं. वहीं बचे हुए कार्यों को पूजा के पहले निष्पादित कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि घाट निर्माण के साथ-साथ पहुंच पथ की साफ सफाई, प्रकाश की भी समुचित व्यवस्था करवाई जा रही है.


उपनगर आयुक्त स्मिता कुमारी ने कहा कि छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसको लेकर छठ के दिन निगम की ओर से घाटों तक पहुंच पथ पर पानी का छिड़काव करवाया जाएगा. वहीं विभिन्न छठ पूजा समितियों की ओर से भी अपने-अपने क्षेत्र में छठ घाटों पर विशेष तैयारी की जा रही है. समिति के लोग भी इसको लेकर काफी तत्परता से लगे हुए हैं.



Copy