छठ घाटों पर व्यापक तैयारी : नहाय खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ आज से शुरू
कोडरमा: नहाय खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ आज से शुरू हो गया है. 4 दिनों तक चलने वाले इस महा अनुष्ठान को लेकर छठ घाटों पर व्यापक तैयारी की जा रही है. छठ व्रतियों को छठ घाटों तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो और भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने में श्रद्धालुओं को समिति की ओर से हर संभव सुविधाएं प्रदान की जाएगी. झुमरी तिलैया नगर परिषद के सबसे बड़े इंदरवा छठ घाट पर साफ सफाई के पर्याप्त इंतजाम किए जा चुके हैं.
वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए मेले का भी आयोजन किया जाएगा. छठ घाट के निकट भगवान भास्कर की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी.इसके अलावे छठ व्रतियों के लिए छठ घाट पर ही चेंजिंग रूम बनाया जा रहा है. वहीं किसी हादसे से निपटने के लिए गोताखोर के भी इंतजाम किए गए हैं. छठ घाटों तक पहुंचने वाले रास्तों को समतल किया जा रहा है और आकर्षक लाइटिंग की भी व्यवस्था की जा रही है. रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के लिए छठ व्रती इन छठ घाटों तक पहुंचेंगे.
छठ महापर्व में शुद्धता और स्वच्छता का खास महत्व है.ऐसे में छठ घाटों की साफ-सफाई कर उसे पूरी तरह से स्वच्छ बना दिया गया है. इंदरवा छठ पूजा समिति के अध्यक्ष महेश यादव ने बताया कि 2 सालों के संक्रमण काल के बाद इस बार व्यापक तौर पर तैयारी की गई है और छठ व्रतियों के स्वागत के लिए समिति के सदस्य तैयार हैं. वहीं समिति के सचिव भोला कुमार ने बताया कि चेंजिंग रूम और गोताखोर के अलावे पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरे जगह-जगह लगाए गए हैं,जबकि पूरे परिसर की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा की भी व्यवस्था की गई है. कोडरमा के शहरी क्षेत्र में इंदरवा का यह छठ तालाब सबसे बड़ा छठ घाट है जहां बड़ी संख्या में छठ व्रतियों के अलावे श्रद्धालु पहुंचते हैं.