JHARKHAND NEWS : चतरा में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या !
Edited By:
|
Updated :13 Jun, 2024, 11:53 AM(IST)
चतरा: इटखोरी थाना क्षेत्र में दहेज को लेकर एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक का नाम खुशबू है। वहीं, वारदात के बाद से खुशबू का पति सतीश समेत ससुरालवाले फरार हैं। मृतक की बहन किरण ने बताया कि उसके ससुरालवाले सोने की चेन और बाइक के लिए अक्सर उसके साथ मारपीट किया करते थे। कई दिनों तक उसे खाना भी नहीं दिया जाता था और आखिरकार उसकी हत्या कर दी गयी। मुहल्लेवालों ने खुशबू की मौत की खबर उसके मायकेवालों की दी तब जाकर परिजन शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। हालांकि ससुरालवालों का कहना है कि खुशबू ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने बताया कि हत्या की जानकारी मुहल्ला के लोगों से हुई। तब जाकर उसके शव को लेकर सदर अस्पताल आये हैं।