नहीं थम रहा नक्सलियों का कहर : नक्सलियों के आगे विवश चतरा पुलिस, सड़क निर्माण में लगे फ्लोरी मशीन में लगाई आग

Edited By:  |
CHATRA MEIN NAHIN THAM RAHA NAXALIYON KA KAHAR CHATRA MEIN NAHIN THAM RAHA NAXALIYON KA KAHAR

चतरा के कुंदा में एक बार फिर नक्सलियों का तांडव देखने को मिला हैं। जहा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र में कुंदा से लावालौंग जाने वाली मुख्य मार्ग के करीलगढ़व में लगे सड़क निर्माण में फ्लोरी मशीन को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि करीब 30 की संख्या में नक्सली आए और एक फ्लोरी मशीन में आग लगा दी। इस दौरान वे नक्सली जिंदाबाद का नारा लगाते हुए जंगल को ओर निकल गए।

इस घटना से स्थानीय लोग काफी भयभीत हैं। ऐसी आशंका है कि लेवी की मांग को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। कुंदा थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। गौरतलब है कि कुंदा थाना क्षेत्र का यह इलाका पूरी तरह से नक्सल प्रभावित क्षेत्र है और इससे पहले भी इसी सड़क निर्माण में कई नक्सली वारदात इस इलाके में हो चुकी है। जब भी कोई सड़क निर्माण या अन्य विकास का काम होता है तो नक्सली संगठन लेवी की डिमांड करते हैं। डिमांड पूरा नहीं होने पर इस तरह की कार्रवाई को अंजाम देते हैं। इस घटना से प्रशासन का नक्सलियों के सफाया होने के दावे पर सवाल उठ रहा है।

चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट