वाह रे चतरा पुलिस ! : कर्ज का पैसा नहीं चुकाने पर महिला से रेप, कार्रवाई के बजाय पुलिस ने महिला को ही थमाया नोटिस

Edited By:  |
chatra me mahila ke sath rape chatra me mahila ke sath rape

चतराजिले के कान्हाचट्टी से एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। जहां एक हरिजन महिला के साथ कर्ज के पैसा न चुकाने पर हथियार की बल पर दुष्कर्म किया किया गया है। मामला जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड से जुड़ा है। जहा दबंग बलजीत यादव द्वारा कर्ज के पैसा न चुकाने पर हरिजन महिला से हथियार के बल पर जबरन दुष्कर्म किया गया है। साथ ही दुष्कर्म के बाद महिला को धमकी दिया गया कि यदि इस मामले को ज्यादा तुल दी तो पति और बच्चों को जान से मार देंगे। मामले को लेकर पीड़ित महिला एवं उसके पति ने बताया कि मेरी पत्नी 22 मई को महिला थाना में आवेदन दी थी की हमारे गांव के ही दबंग प्रवृति के ब्यक्ति बलजीत यादव ने 18 मई को शाम 7 बजे घर पर कर्ज के रूप में लिए राशि की मांग को लेकर आया और कर्ज के रुपये मांगते हुए घर मे घुस गया और पत्नी के साथ जोर जबरदस्ती करने लगा मेरी पत्नी का द्वारा विरोध किया गया लेकिन हाथियार के बल पर बलजीत ने एक भी नहीं सुना और दुष्कर्म किया और जाते जाते कहते गया कि हल्ला की तो पूरे परिवार को मार देंगे। इसकी जानकारी मेरी पत्नी ने 22 मई को महिला थाना में लिखित रूप में शिकायत की लेकिन हरकत की बात ये है कि मामला दर्ज नहीं करके एक नोटिस हमको थमा दी दुष्कर्म के आरोपी बलजीत यादव पर मुकदमा दर्ज करने के बजाए महिला थाना प्रभारी बलर्जीत को नोटिश कर थाना बुलाई जिसका वाद संख्या 128/2024 दिनांक 23 मई 2024 के आलोक में 13 जून को महिला थाना में पक्ष रखने का नोटिश कर दिया गया।

महिला का मेडिकल रिपोर्ट तक नहीं कराया महिला थाना

आपको बता दे कि पीड़ित महिला द्वारा महिला थाना में दुष्कर्म को लेकर आवेदन दी गई तो महिला थाना का अधिकारियों का द्वारा महिला के मेडिकल जांच करवाने का बजाय आरोपी को नोटिस कर रही थी।जब पीड़ित महिला 13 जून को थाना गई तो वहां से पीड़िता को दुत्कार कर भगा दिया गया और उसके बाद महिला ने आरक्षी अधीक्षक कार्यालय को एक आवेदन देकर गुहार लगाई है।महिला ने बताई की आरोपी ब्यक्ति दबंग प्रवृति का बलजीत यादव है और हमे डर है कि वह मेरे परिवार को कुछ भी नुकशान कर सकता है।अब पीड़िता के पति का कहना है कि आवेदन के बाद भी कोई कार्रवाई थाना से नहीं हो रहा है ऐसे में पुलिस प्रशासन ने गरीबो का विश्वास उठ जाएगा।उन्होंने कहा कि एक हरिजन महिला के साथ दुष्कर्म होता है और कार्रवाई भी नहीं।उन्होंने आरक्षी अधीक्षक से करवाई की मांग की है उन्होंने कहा है कि अगर उचित न्याय नहीं मिलता है तो सपरिवार आत्म हत्या करने को मजबूर होंगे।इधर महिला थाना का कहना है कि पीड़िता आवेदन दी लेकिन वह खुद जांच से इनकार की थी।वहीं आरोपी बलर्जीत यादव का कहना है कि आरोप बेनुयाद है और मुझे राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है।