चतरा में प्रचंड गर्मी, पानी का श्रोत पहुंचा पाताल : सुख गया हरुआ डैम, चापानल दे रहा जबाब, पेयजल की आपूर्ति व्यवस्था ठप

Edited By:  |
CHATRA ME GARMI PEYJAL APURTI SEVA THAP CHATRA ME GARMI PEYJAL APURTI SEVA THAP

चतरा में इन दिनो पड़ रही भीषण गर्मी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। जिले का पारा 44 से लेकर 45 डिग्री पर पहुंच गया है। गर्मी के इस भीषण मार में शहर का इकलौता हेरूवा जलाशय पूरी तरह से सुख चुका है। ऐसे में शहरी जलापूर्ति योजना ठप हो गई है। गर्मी का ही सितम है कि ताल तलैया सुख चुके हैं। कुवां और चापानल का जल स्तर काफी नीचे चला गया है। जिसके कारण पीने की पानी को लेकर शहर में हाहाकार मचा हुआ है। लोग एक दूसरे के महल्लो पर निर्भर रह रहे हैं। कई बार पानी के लिए लोगों को आपस में लड़ते भीड़ते देखा जा सकता है। शहर के डोमसिटवा मुहल्ले मे एक जलमीनार पांच साल से बन रहा है जो आज तक पूरा भी नहीं हुआ है।

इधर दुसरी ओर शहर वासियों को इस भीषण गर्मी में भी पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर नगर पालिका कार्यालय कटिबद्ध है। सभी मुहल्ले में हर संभव टेंकर से पानी मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है। पीएचडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बढ़ते गर्मी और गहराते जल संकट को देखते हुवे चतरा, हंटरगंज, गिधौर सहित अन्य प्रखण्डों में तिलैया डैम से पानी आपूर्ति किये जाने की योजना बनाई गई है। वन विभाग ने NOC नहीं दिया है। NOC मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।