चतरा में तेजस्वी यादव ने की चुनावी सभा : कहा, PM महंगाई और बेरोजगारी पर नहीं बोलते, सिर्फ राम मंदिर पर करते चर्चा
चतरा : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक दिवसीय दौरे पर झारखंड के चतरा पहुंचे. चतरा के हंटरगंज हाई स्कूल मैदान में उन्होंने महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री महंगाई और बेरोजगारी पर नहीं बोलते हैं. वो सिर्फ राम मंदिर पर चर्चा करते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जनता से सिर्फ झूठे वादे किए हैं. भाजपा नफरत फैलाने का काम करती है, वह मंगलवार को चतरा लोकसभा क्षेत्र के हंटरगंज हाई स्कूल मैदान में महागठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
तेजस्वी यादव ने जिले के हंटरगंज में आयोजित चुनावी सभा में लोगों से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी को जीताने की अपील की. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि हम देश जोड़ने की बात करते हैं. और भाजपा नफरत फैलाने की बात करती है. हमें मात देने के लिए पीएम मोदी व सीएम चाचा समेत भाजपा के दिग्गज नेता 20 हेलीकॉप्टर की मदद से हमारा पीछा करने में लगे हैं. लेकिन जब तक मोदी जी रेस्ट करने नहीं चले जाते हैं तब तक हम चैन से बैठने वाले नहीं हैं.
वहीं बिहार से आए हुए मखदुमपुर विधायक सतीश दास ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी यात्रा में बाहरी भीतरी की बात करती है जबकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद गुजरात के रहने वाले हैं और उत्तर प्रदेश के वाराणसी इंस्टीट्यूट से चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में बीजेपी वालों सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम करते हैं. आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कल वाराणसी के गंगा घाट पर स्नान कर रहे थे. और गंगा मां से अपनी गलती के लिए माफी मांग रहे थे. भारत के लोगों को जिस तरीके से ठगने का काम किया है वह अब इन्हीं कर्मों के फल के कारण वह वाराणसी के गंगा घाट पर गंगा मां से माफी मांग रहे थे.
चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट--