चतरा में जमीन विवाद सुलझाने गये CO पर हुआ बवाल : थाना प्रभारी पर महिलाओं से दुर्व्यवहार करने का वीडियो हुआ वायरल, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

Edited By:  |
chatra mai jamin vivaad suljhane gaye co per huwa bawal chatra mai jamin vivaad suljhane gaye co per huwa bawal

चतरा : जिले में इन दिनों एक थाना प्रभारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इसमें जमीन विवाद मामले में पहुंचे इटखोरी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह का गाली–गलौज व महिलाओं से दुर्व्यवहार करने का दिखाया जा रहा है. हालांकि कशिश न्यूज इस वाइरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

दरअसल सोशल मीडिया में वाइरल हुए वीडियो में इटखोरी की महिला अंचल अधिकारी की उपस्थिति में वार्ता कर रही महिला से थाना प्रभारी पर सरेआम गाली–गलौज और दुर्व्यवहार का आरोप लगा है. घटना का वीडियो बना रहे युवक से भी गाली–गलौज और अभद्रता करने का थाना प्रभारी पर आरोप लगा है. इस मामले में ग्रामीणों ने इटखोरी थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की है. 11 फरवरी मंगलवार देर शाम की घटना है.

वहीं सूत्रों का कहना है कि ऐसे दुर्व्यवहार में इटखोरी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह पूरे इटखोरी थाना क्षेत्र में काफी सुर्खियों में रहते हैं.

चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट--