चतरा में CM हेमंत सोरेन ने BJP पर बोला हमला : कहा-सभी झारखंडी तीर चला कर भाजपा के गिद्धों को गिराने का करें काम

Edited By:  |
chatra mai cm hemant soren ne bjp per bola hamla chatra mai cm hemant soren ne bjp per bola hamla

चतरा : मुख्यमंत्री सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन एक दिवसीय दौरे पर चतरा जिले के टंडवा पहुंचे. टंडवा में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य तरीके से स्वागत और अभिनंदन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने टंडवा के पशु मेला मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी मनोज चंद्रा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.

सीएम हेमंत सोरेन ने सरकार की 5 सालों की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों के ऋण माफी से लेकर घर के बिजली बिल का माफी और महिलाओं और बेटियों के सम्मान के लिए कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार झारखंड के गरीब गुरबा और आदिवासी दलित के लिए लड़ाई लड़ रही है वहीं दूसरी ओर भाजपा तरह-तरह के षड्यंत्र रचकर मुझे और मेरी सरकार को अस्थिर करने के लिए जांच एजेंसियों को आगे लाकर जेल भेजने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इतने में इनका मन नहीं भरा तो भाजपा के लोग परिवार की लड़ाई करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपाई रोटी बेटी और माटी की बात करते हैं लेकिन उन्हें भाजपाइयों के गुजरात में एक बेटी के साथ 25 दरिंदो ने एक साथ सामूहिक बलात्कार किया, लोगों को लगा कि सुप्रीम कोर्ट उन आरोपियों को सजा देगी लेकिन चुनाव आते ही वही बलात्कारी चुनाव प्रचार में मिले.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के लोग नहीं चाहते कि राज्य के आदिवासी और दलित परिवारों को उनका सम्मान और अधिकार मिले. इसलिए भाजपा के एक दर्जन मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री झारखंड में गिद्ध की तरह मंडरा रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गिद्ध की तरह मंडरा रहे भाजपा के नेताओं को तीर चला कर गिराने का काम करें.

चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट--