चतरा में चिराग ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना : कहा- चुनाव जीतने के बाद प्रदेश को लूटने को देते हैं प्राथमिकता

Edited By:  |
chatra mai chirag ne hemant sarkar per sadha nishana chatra mai chirag ne hemant sarkar per sadha nishana

चतरा: झारखंड खनिज संपदाओं से परिपूर्ण है.झारखंड विकसित राज्य बन सकता है.यहां दूसरे राज्य के लोग भविष्य संवारने आ सकते हैं. पर अफसोस यहां के ही लोगों को न तो बेहतर शिक्षा मिल रही है और न रोजगार. रोजगार और शिक्षा को लेकर यहां के ही लोगों का पलायन हो रहा है. यह बात शनिवार को चतरा में लोजपा(रामविलास) सुप्रीमो सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कही. वे चतरा महाविद्यालय के सामने स्थित मैदान में पार्टी द्वार आयोजित नव संकल्प महासभा अभिनंदन सह मिलन समारोह में शामिल हुए. इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री,लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान,जमुई सांसद अरूण भारती,सह प्रभारी कुमार सौरभ,विधायक जनार्दन पासवान,समाजसेवी प्रेम सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. समारोह में चतरा के चर्चित समाजसेवी प्रेम सिंह समेत विभिन्न पार्टियो के नेता व जनप्रतिनिधि ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले सरकार चुनने के बाद पिछले पांच साल तक राज्य की विकास का हाल देखा,फिर भी उन्हीं के हाथ राज्य को फिरसे लूटने को दे दिया गया. उन्होंने कहा कि राज्य में पलायन बढ़ा है. यहां के लोग दूसरे राज्य में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. फिर वहीं नौकरी करने लगे. वहीं घर खरीद कर और शादी कर उसी राज्य के हो जाते हैं. ऐसे लोग अपना घर होली - दीपावली या माता -पिता के बीमार होने पर आते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड की इस तस्वीर को बदलने का काम करें.

चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं. पीएम मेरे पिता की सोच को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम ने घर घर शौचालय बनवाकर और रसोई गैस देकर महिलाओं को सम्मान दिया. आयुषमान के तहत गरीबों को 5 लाख तक की इलाज मुफ्त की व्यवस्था की गई. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज दिया जा रहा है. केंद्र सरकार गांव - शहर की दूरी को कम कर रहे हैं. हरेक युवा को रोजगार दी जा रही है. नरेंद्र मोदी के शाषण में बुजुर्गों की भविष्य सुरक्षित है,तो महिलाओं को सम्मान मिला है. उन्होंने कहा कि पीएम ने मेरे पिता की सोच और संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं. केंद्र की सरकार ने अमीरी -गरीबी की खाई को पाटा है. यही वजह है कि 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कारण आज भारत विश्व के 5 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाली देश बनी है. उन्होंने कहा कि 2047 तक देश विकसित बन कर हरेक राज्य को विकसित बनाएगा. उन्होंने कार्यक्रम में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी का दामन थामने वाले समाज सेवी प्रेम सिंह की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इसी तरह के मजबूत समाज सेवी राज्य के हरेक जिले में पार्टी को मिल जाए तो संगठन काफी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि जनशक्ति पार्टी जनता के विश्वास और सिद्धांतो पर खरा उतरेगी. पांच वर्षो में चतरा को विकसित करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा. लोक जनशक्ति पार्टी अधूरे सपने को पूरा करने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है. इसके लिए सभी के साथ की आवश्यकता है. उन्होंने चतरा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के लोजपा प्रत्याशी के प्रचंड जीत पर चतरा विधानसभा की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया.

विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अधिकारी और सारा तंत्र सत्ता पक्ष के हित में कार्य कर रही थी. एक-एक बूथ पर बोरियां भरकर रूपये बांटे जा रहे थे. लेकिन यहां की जनता ने सारी रणनीति पर पानी फेर दिया और प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए के लोजपा प्रत्याशी को जीत दिलाया. कहा कि क्षेत्र में विकास के कार्य किए जाएंगे. यहां की जनता की समस्या के लिए वे 24 घंटा तत्पर रहेंगे. उन्होंने प्रचंड जीत पर जनता के प्रति आभार व्यक्त किया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

कार्यक्रम में समाज सेवी प्रेम सिंह के साथ सैकड़ों की संख्या में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इनमें जिप सदस्य शांति देवी,बेचन पासवान,संतोष राणा,केमेश्वर कुमार,अलता देवी,रामचंद्र पासवान कफिल अहमद,मदन चौधरी,मो0 खालीद,प्रह्लाद चौधरी समेत अन्य शामिल है.

प्रेम सिंह ने कहा कि पार्टी के अच्छे कार्यो और सिद्धांतो को देखते हुए लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए हरसंभव कार्य किए जाएंगे. उन्होंने केंद्रीय मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है. इधर केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक प्रबंध किया गया था. हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पुलिस जवानो की तैनाती की गई थी. मौके पर हजारो की संख्या में कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे.

चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट--