चतरा में छात्रों ने किया MDM का बहिष्कार : स्कूल में शिक्षकों के पदस्थापन को लेकर करीब 400 छात्र-छात्राएं बैठे अनशन पर
चतरा:बड़ी खबर चतरा से है जहां जिले के हंटरगंज स्थित सरकारी स्कूल में लगभग400बच्चे-बच्चियों ने मिड डे मिल का बहिष्कार कर दिया है. सभी बच्चे स्कूल में अनशन पर बैठे हुए हैं. इनकी मांग है कि पहले हमारे विद्यालय में शिक्षक का पदस्थापन हो. इसके बाद हम सभी बच्चे मध्याह्न भोजन करेंगे. ये पूरा मामला उत्क्रमित राजकीय कृत मध्य विद्यालय पैनीकला से जुड़ा है.
स्कूली बच्चों का कहना है कि पिछले चार वर्षो से विद्यालय आ रहे हैं और यहां सिर्फ मध्याह्न भोजन कर वापस लौट जाते हैं. बच्चे अपने भविष्य का हवाला देते हुए नारा लगा रहे थे कि हमें भोजन नहीं शिक्षा चाहिए. मध्याह्न भोजन कराने का प्रयास विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार के द्वारा किया गया. लेकिन बच्चे नहीं माने.
वहीं स्कूल के हेडमास्टर प्रेम कुमार ने बताया कि पिछले4वर्षों से विद्यालय में सिर्फ एक शिक्षक पदस्थापित हैं. इसके कारण विद्यालय में पठन-पाठन पूरी तरह से ठप है. उनका कहना है कि बच्चों की यह मांग पूरी तरह से जायज है. इस विद्यालय के बच्चों का विद्यालय से सिर्फ खाना खाने तक ही रह गया है. पढ़ाई पूरी तरह से ठप है. मामले की जानकारी मिलने के बाद मुखिया जी पहुंचे और बच्चों को समझाने बुझाने का काम किया. लेकिन बच्चे नहीं माने. मुखिया का कहना है कि कई बार स्कूल के इस समस्या के समाधान हेतु विभाग को पत्र लिखा गया है. लेकिन आज तक इस दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं किया गया है.
चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट---