चतरा में भारी बारिश से बहा पुल : कई गांवों का आवागमन बाधित, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

Edited By:  |
chatra mai bhari barish se baha pul chatra mai bhari barish se baha pul

चतरा : बड़ी खबर चतरा से है जहां जिले में मूसलाधार बारिश होने से गिद्धौर प्रखंड के इचाक- पिंडारकोन मुख्य पथ पर बना पुलिया बह गया है. पुलिया बह जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मालूम हो कि इचाक से पिंडारकोन जाने वाली पथ से सैकड़ों ग्रामीण पैदल चलने के साथ साथ दो पहिया व चार पहिया वाहनों से आवागमन करते हैं. तेज बारिश में पुलिया बह जाने के कारण लगभग आधा दर्जन गांव का आवागमन बाधित हो गया है. बता दें कि कान्हाचट्टी, पीतीज, सरहेता,चकरवार के लोग हजारीबाग जाने के लिए इसी रास्ते से आते जाते हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि भारी बारिश के कारण पुलिया बह जाने की वजह से कैसे बाइकसवार युवक जान जोखिम में डालकर जमा हुए पानी के रास्ते जा रहे हैं.

आपको बता दें कि उक्त पुलिया पूर्व में भी क्षतिग्रस्त हुआ था जिसे मंझगांवां पंचायत की मुखिया सरिता देवी व समाजसेवी बसंत सिंह के द्वारा अपने निजी खर्चे से मरम्मत कराया गया था. इससे लगभग सात से आठ माह तक यात्रियों का आवागमन सुचारू रूप से हो सका. परंतु इन दिनों तेज बारिश के कारण यह पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. पुल टूट जाने के कारण आम ग्रामीण के साथ साथ स्कूली बच्चों को भी भारी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है. पुल बह जाने के कारण स्कूली बच्चों को कई किलोमीटर की दूरी तय कर दूसरे रास्ते से घूम कर स्कूल जाना पड़ रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द पुलिया को दुरुस्त कराने की मांग की है.

चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट ---