चतरा में अपराधियों ने युवक पर किया जानलेवा हमला : घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, घटना से सनसनी
चतरा : बड़ी खबर चतरा से है जहां शहर के मेन रोड स्थित जामा मस्जिद के पास अज्ञात अपराधियों ने अचानक एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना में गंभीर रुप से घायल युवक की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना से शहर में तनाव का माहौल हो गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार7-8युवकों नें पुरानी रंजिश में मारपीट की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि मेन रोड स्थित जामा मस्जिद के समीप स्कूटी से घर जा रहे मृतक अंकित पर घात लगाए हमलावरों ने लोहे के रड,फाइटर और चाकू समेत अन्य धारदार हथियार से अचानक वार कर दिया. इसके बाद युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना के बाद शहर में अफरा-तफरी मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर अवस्था में युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों नें गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफरकर दिया जहां इलाज के दौरान अंकित की मौत हो गई.
वहीं घटना के बाद सभी आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. लेकिन पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. पुलिस हमलावरों की धर पकड़ में लगी हुई है. घटना के बाद परिजनों ने मॉब लिंचिंग की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस से गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. मृतक अंकित परिवार का एकलौता कमाउ व्यक्ति था. पिता ठेला संचालक हैं.
चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट--