चतरा को दहलाने की घिनौनी साजिश विफल : सुरक्षा बलों ने कुजराम जंगल से 2 शक्तिशाली सिलिंडर बम किया बरामद
चतरा :आगामी 20 मई को होने वाली चतरा लोकसभा चुनाव से पूर्व एसपी और सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट के संयुक्त निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 05 और 02 किलो के दो शक्तिशाली सिलेंडर बम जब्त किया है.
पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय और सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार के निर्देश पर अभियान में निकली पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त टीम ने चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टी और सुरक्षाबलों को टारगेट करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया शक्तिशाली बम बरामद किया है. सुरक्षाबलों ने कुंदा थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित कुजराम जंगल से दो शक्तिशाली सिलिंडर बम बरामद किया है. बरामद दोनों सिलेंडर बम क्रमशः 05 और 02 किलो के हैं. नक्सलियों ने यह बम लोकसभा चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टी और उसमें शामिल सुरक्षा बलों को टारगेट करने के उद्देश्य से प्लांट किया था.