छपरा में तेज रफ़्तार का कहर : बालू लदे हाइवा ने 3 को रौंदा, कई गाड़ियों को मारी टक्कर
छपरा : इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है छपरा से जहां तेज रफ़्तार बालू लदे हाइवा ने अनियंत्रित होकर कई गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान ही सड़क पर 3 युवको को भी रौंद डाला। वहीँ हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। सभी जान बचा कर इधर उधर भागने लगे।
मामला छपरा के दाउदपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां छपरा से सिवान की तरफ जा रही बालू लदी हाइवा ने अपने सामने पड़ी कई गाड़ियों को रौंद दिया जिससे 3 लोगों की मौत मौके पर हो गई। बताया जा रहा है इस हादसे में दो युवक भी घायल हुए जिन्हे इलाज दाउदपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। घटना के बारे में स्थानीय की माने तो तेज गति से जा रही हाइवा ने कई गाड़ियों को रौंदा जिससे 35 वर्षीय सुशील कुमार राम, 19 वर्षीय अनिकेत कुमार राम और 35 वर्षीय मुन्ना महतो की मौत हो गई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्ज़े में ले लिया है। साथ ही घटनास्थल पर लगी भीड़ को हटाने का प्रयास किया जा रहा है।