अनोखा विरोध : जलजमाव और कचरा से परेशान लोगों ने नगर निगम कर्मिय़ों की सद्बुद्धि के लिए किया अनोखा हवन....


छपरा-जलजमाव और कचरे के ढेर से परेशान छपरा के लोगों ने अनोखा विरोध शुरू किया है.यहां के निवासी नगर निगम के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए नाले के पास हवन कर रहें हैं और नगर निगम के नाम पर स्वाहा के मंत्र का जाप कर रहें हैं.
इस अनोखे विरोध की चर्चा पूरे छपरा में हो रही है.दरअसल शहर के वार्ड 19 के दहियावां मुहिल्ले के अधिकांश इलाके में जलजमाव है ..इसके साथ ही मुहल्ले में ही कचरा डंप किया गया है ,जिससे यहां के लोगों को खासी परेशानी हो रही है.यहां के लोगों ने कई बार नगर निगम से के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार लगाई है,पर इसका ज्यादा असर होता हुआ नहीं दिख रहा है,जिसके बाद इनलोगों ने जलजमाव वाले इलाके में नगर निगमाय नमः स्वाहा का हवन किये हैं.
स्थानीय लोगों की मानें तो जलजमाव के कारण बाइक सवार गिरते और घायल होते हैं.पानी से भरे सड़क पर चलते समय कीड़े-मकोड़े का काटने का डर बना रहता है।इलाके के शिव मंदिर के चारों तरफ पानी लगा रहता है जिसकी वजह से श्रद्धालुओ को मंदिर तक पहुंचने में परेशानी होती है. इसीलिए सावन के पवित्र माह में विशेष हवन कर अपना विरोध दर्ज कराया है.